अगर ट्रेन में करते है ये गलती तो भरना होगा लाखों का जुर्माना,521 यात्रियों से वसूला गया 3 लाख से अधिक पैसे, जानिए…

Patna Desk

NEWSPR DESK- रेलवे के तरफ से इस बार घोटाला करने वालें लोगो पर एक्शन लेने जा रहा है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धर-पकड़ के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान जारी  है। बता दे की इस क्रम में मंगलवार को 24 घंटे तक सघन टिकट जांच अभियान चलाकर पूर्व मध्य रेल से खुलने तथा गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के कुल 268 वातानुकूलित कोचों की जांच की गई।

जांच के दौरान अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्रियों को जुर्माना के बाद ट्रेन से उतार दिया गया। एसी क्लास में यात्रा करने वाले इन यात्रियों से जुर्माने रूप में तीन लाख 15 हजार रुपये वसूल किए गए।

विशेष टिकट जांच अभियान में दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडलों के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में जांच की गई। टिकट जांच अभियान के दौरान 21,270 यात्री बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़े गए।

Share This Article