गर्मी से झुलस रहा राजस्थान,मनाली में स्नोफॉल, टूरिस्ट का पैसा वसूल!

Patna Desk

NEWSPR DESK- देश भर में भयंकर गर्मी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन अब एक राहत वाली खबर सामने आ रही है। बता दे की बीते 24 घंटे में प्रदेश को बारिश और बर्फबारी की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शिमला, मनाली, कुल्लू सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई है.

सबसे चौंकाने वाला मौसम रोहतांग पास पर दिखा और यहां पर जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते गुरुवार को लाहौल घाटी में लेह मनाली, काजा मनाली हाईवे बंद हए गए थे. लेकिन अब ये खुल गए हैं.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है, जबकि मनाली में गुरुवार को रोहतांग पास पर बर्फबारी हुई. इस कारण घाटी में मौसम भी सुहावना हो गया.

दरअसल, रोहतांग पास के दीदार के लिए रोजाना सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं और एडवांस में रोहतांग पास के लिए परमिट की बुकिंग हो रही है. मनाली में रोजाना 5000 के करीब छोटे-बड़े वाहन पहुंच रहे हैं.

Share This Article