कैमूर जिला के नहर में पानी नहीं आने से किसान नाराज, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया आवेदन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -कैमूर जिला के नहर में पानी नहीं आने से किसान नाराज है। रोहिणी नक्षत्र के सात दिन बीत गए हैं। इसके बावजूद नहर में पानी नहीं आने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। इसके बाद किसानों ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर नहर में पानी छोड़ने की मांग की है। किसानों ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर इंद्रपुरी डैम से कैमूर के नहर में पानी नहीं पहुंचा तो किसान सिंचाई विभाग कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। इसकी जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडे ने दी। विमलेश पांडे ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक किसान सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां नहर में पानी छोड़ने की मांग की है रोहिणी नक्षत्र के 7 दिन बीत जाने के बावजूद नहर में पानी नहीं आने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ध्रुव कुमार तिवारी, ज़िला मंत्री रामाकान्त पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय इत्यादि शामिल थे।

Share This Article