मतगणना को लेकर मुंगेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,500 पुलिस बल के अलावा एसएसबी और सीआरपीएफ बल तैनात

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -मुंगेर में मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। मतगणना के पूर्व संध्या पर दम और SP के द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गई फ्लैग मार्मंच । मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर 500 अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा 01 कंपनी एसएसबी के जवान को सुरक्षा में तैनात किया गया है। मतगणना के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाइक सवार 05 क्यूआरटी टीम के जवान मतगणना समाप्ति तक लगातार शहर की सड़कों पर गश्ती करेंगे। इसके अलावा 01 क्यूआरटी टीम बाइक से मतगणना स्थल के आस पास लगातार गश्ती करेगी। शहर में 10 स्थानों पर बेरिकेटिंग करते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बेरिकेटिंग से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अंबे चौक, कोणार्क चौक, पांच नंबर गुमटी सहित 10 स्थानों पर बेरिकेटिंग लगाया गया है। इसके अलावा जिला के सीमा क्षेत्र पर 5 चेकपोस्ट बनाया गया है। चेक पोस्ट मतगणना समाप्ति तक कार्यशील रहेंगे। जहां पुलिस पदाधिकारी चेकपोस्ट से होकर आने वाले वाहनों की निगरानी करेंगे। साथ ही अधिकारियों , मीडिया कर्मियों और एजेंटो के लिए अलग अलग गेट बनाया गई है। मतगणना केंद्र के 400 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू रहेगा ।

Share This Article