NEWSPR DESK :मतगणना को लेकर बिहार शरीफ के एनडीए कार्यालय में जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार अपने समर्थकों के साथ टीवी से चिपके दिखे। लगातार पार्टी कार्यालय में टीवी पर पूरे मतगणना कार्यक्रम को देखा जा रहा था। पार्टी कार्यालय में एक बड़ा सा स्क्रीन लगाया गया। जिस पर मतगणना कार्यक्रम चला रहा। समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नालंदा में हमारी जीत पहले से सुनिश्चित थी। उन्होंने एनडीए गठबंधन के 400 पर के नारे पर कहा की अभी पूरे मतगणना का आधा ही रुझान आया है। प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र में इस बार भी बीजेपी की प्रचंड बहुमत मिलेगी और एक मजबूत सरकार बनेगी। बिहार में भी एनडीए परचम लहराने का काम करेगी।कौशलेंद्र कुमार ने 400 के पार के नारा पर कहा कि लगातार जनता के द्वारा चार सौ के पार का नारा दिया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि जनता का मिजाज बदलते रहता है। यही जनता कांग्रेस की सरकार बनाई थी और यही जनता एनडीए की सरकार बनाएगी। जनता ही लोकतंत्र का मालिक होता है जनता के द्वारा जो भी फैसला करती है हम उसका सम्मान करते है। उन्होंने कहा कि मैं कोई आईएएस अफसर नहीं जो एक बार परीक्षा पास किया और रिटायरमेंट तक काम किया। मुझे हर 5 साल पर जनता के बीच जाकर परीक्षा देना होता है और उसमें पास भी होना पड़ता है।