किसानों को डबल मुनाफा देती है ये फसल,सालाना 6 लाख की कमाई, जानिए….

Patna Desk

NEWSPR DESK- पारंपरिक तौर पर धान और गेहूं की खेती करते थे. मगर इससे उन्हें कोई खास मुनाफा नहीं हो रहा था. इसलिए उन्होंने कुछ अलग फसल उगाने का फैसला किया. इसे लेकर उन्होंने अपने आसपास किसानों से बातचीत की, जो पहले से केले की खेती कर रहे थे और काफी पैसा कमा रहे थे.

वहीं आपको बता दे की किसान देवेन्द्र राय ने बताया G9 वेरायटी की तीन बीघे में केले की फसल लगाई है. जिसमें लगभग तीन लाख तक का खर्च आता है. लेकिन अगर मुनाफा की बात करें तो तो लागत का दोगुना यानी कि 6 लाख रुपये तक का मुनाफा होता है. उन्होंने बताया केला लगभग डेढ़ साल तक फसल देता है.

 

Share This Article