NEWSPR DESK- नीट 2024 के परिणाम में मेरठ के अक्षत वर्मा ने बाजी मारी है। बता दे की देश में 589वीं रैंक मिली है। अब तक सामने आए परिणामों में अक्षत जिले के टॉपर हैं। उनके बाद जिले में दूसरे स्थान पर आराध्य गर्ग को आल इंडिया रैंक 708वीं है।
नीट यूजी परीक्षा में पांच विद्यार्थियों ने 700 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की और से जारी परिणाम में संस्थान के 700 से ज्यादा अंक पाने वाले पांच विद्यार्थियों में अक्षत वर्मा को आल इंडिया रैंक 589 मिली हैं उन्हें 720 में से 710 अंक मिले। आराध्या को आल इंडिया रैंक 708 और 710 अंक मिले। देव्यांश गुप्ता को आल इंडिया रैंक 913 और 705 अंक; कृतिका गर्ग को आल इंडिया रैंक 1,118 और 705 अंक और ऋषि पाहवा को आल इंडिया रैंक 1,176 के साथ 705 अंक प्राप्त किए।