पुलिस लाइन परिसर स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में वेतन बढ़ाने को लेकर ऑपरेटर और प्रोजेक्ट मैनेजर में हुआ हाथापाई

Patna Desk

 

भागलपुर पुलिस लाइन परिसर स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में तीसरे दिन भी ऑपरेटर ने अपना काम नहीं किया इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश कुमार, गौरव कुमार, और राजीव कुमार के साथ बातचीत के दौरान हंगामा हुआ और हाथापाई भी हुई इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह बीच बचावकर मामला को शांत कराया इसको लेकर ऑपरेटर ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त एवं अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की है। इस हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।ऑपरेटर का कहना है कि 6 महीने से यहां पर काम कर रहे हैं ट्रेनिंग के बाद हम लोग को कहा गया था की प्रति महीना 10686 रुपया मिलेगा लेकिन 3 महीने पहले से ही टीम रीडर का वेतन बढ़ा दिया गया पर हम लोगों का नहीं बढ़ाया गया इस बात को लेकर जब हम लोगों ने कुछ दिन पहले अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया था इस सूचना के बाद भी किसी तरह का वरीय पदाधिकारी के द्वारा पहल नहीं किया गया तो हम लोगों ने सोमवार से ही कामकाज ठप कर दिए कल जब दोबारा बात करने का कोशिश किया तो यहां के अधिकारियों ने कहा कि सभी लोग अपने अभिभावकों को बुलाए फिर बात करेंगे इसी बीच प्रोजेक्ट मैनेजर ने हम लोगों के साथ हाथापाई करने लगे। इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि आप लोग लोगों ने जो टेस्ट दिया था उस आधार पर एक भी लोग यहां पर काम करने के लायक नहीं है लेकिन हम लोगों का कहना है कि जब काम करने के लायक नहीं थे तो हम लोगों को कम पर क्यों रखा गया। आगे ऑपरेटर ने कहा कि जब तक हम लोग का वेतन नहीं बढ़ाया जाएगा तब तक हम लोग किसी तरह का कोई काम यहां पर नहीं करेंगे।

Share This Article