NEWSPR DESK- लंबी छुट्टी पर गये शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फैसले को एक-एक कर बदलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। शिक्षा विभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने आज फिर सरकारी स्कूलों के निरीक्षण को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। केके पाठक ने बिहार के सारे सरकारी स्कूलों के नियमित तौर पर निरीक्षण और कार्रवाई की व्यवस्था की थी। एस सिद्धार्थ ने उसे पूरी तरह बदल दिया है।
हालांकि दिलचस्प बात यह है कि शिक्षा विभाग में अभी भी केके पाठक ही अपर मुख्य सचिव हैं। उनकी छुट्टी के कारण एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लेकिन एस सिद्धार्थ एक-एक कर केके पाठक के फैसलों पर रोक लगा रहे हैं। ऐसे में यह तय लग रहा है कि केके पाठक की शिक्षा विभाग से फाइनल विदाई हो चुकी है।