NEWSPR DESK- छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रायपुर से भुवनेश्वर और लखनऊ के लिए नई फ्लाइट शुरू होने वाली है. मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9.45 बजे रायपुर पहुंचेगी. फिर यही फ्लाई 10.15 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएगी. फिर फ्लाइट भुवनेश्वर से दोपहर 12.37 बजे उड़ान भरेगी और रायपुर पहुंचेगी. फिर करीब 1 घंटे बाद लखनऊ के लिए रवाना होगी.
मिली जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट बुधवार को शुरू हुई थी. इसे गुरुवार को भी अच्छे पैसेंजर मिले. इसकी वजह से अब लखनऊ से अयोध्या आना जाना लोगों के लिए आसान हो जाएगा. बता दें कि 4 जून को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में मरम्मत के काम के कारण इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था.