NEWSPR DESK- 11 हजार पेंशनर्स की पेंशन पर संकट के बादल मडराए हुए हैं। इनकी अभी तक पारिवारिक आईडी नहीं बन सकी है। अगर भविष्य में भी नहीं बनीं तो विभिन्न योजनाओं में मिलने वाले पेंशन से बंचित रह जाएंगे।
जनपद में 17 हजार ऐसे पेंशनर्स लाभार्थी हैं, जिनकी पारिवारिक आईडी नहीं है। सीडीओ की सख्ती के बाद लगभग छह हजार आईडी बन गई हैं। अभी 11 हजार लाभार्थियों की आईडी बनना बाकी है। इसके लिए सीडीओ प्रतिभा सिंह ने समाज कल्याण अधिकारी और अन्य को आईडी बनवाए जाने के कार्य में लगाया है। ताकि विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली पेंशन किसी भी लाभार्थी की न रुक सके।
राशन कार्ड का नंबर ही पारिवारिक आईडी होगा। जिन लाभार्थियों का राशन कार्ड नहीं है, उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही उसकी आईडी जारी हो जाएगी। अपात्रों के नाम पर जारी राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को मौका दिया जाएगा। हाल ही में राशन कार्ड का सर्वे कार्य समाप्त हुआ है।