DRMC का बड़ा फैसला, मेट्रो में होंगे बड़े बदलाव, जानिए…

Patna Desk

NEWSPR DESK- दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब और भी सेफ होने वाला है. एक तो चिलचिलाती गर्मी में दिल्ली मेट्रो किसी सुकून से कम नहीं और अब सेफ्टी का भी कोई झंझट नहीं. जी हां, अब दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की सेफ्टी का और भी ख्याल रखा जाएगा. अगर अनजाने में यात्री से गलती हो भी गई तो इससे उन्हें कुछ बड़ा नुकसान नहीं होगा. दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डीएमआरसी ने बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली मेट्रो के दरवाजों में साड़ी-रूमाल या किसी पतली चीज फंसने से हादसे नहीं होंगे. अगर दरवाजों में किसी तरह के कपड़े फंसते हैं तो मेट्रो के गेट बंद ही नहीं होंगे. और जब तक दरवाजे बंद नहीं होंगे मेट्रो चलेगी ही नहीं.

दरअसल, दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा के लिहाज से डीएमआरसी ने एंटी ड्रैग सिस्टम लगाने का फैसला किया है. एंटी ड्रैग सिस्टम लगाने के बाद अगर मेट्रो के दरवाजों में साड़ी या कोई भी पतली चीज (जिसकी मोटाई 0.5 मीमी तक हो) फंसेगी तो मेट्रो का न तो गेट बंद होगा और न ही मेट्रो आगे बढ़ेगी. डीएमआरसी ने जो प्लान बनाया है, उसके हिसाब से दिल्ली मेट्रो में दो तरह के एंटी ड्रैग सिस्टम लगेंगे.

 

 

पहला स्टेटिक एंटी ड्रैग सिस्टम: इस सिस्टम के लगने से मेट्रो के दरवाजे में .05 मीलीमीटर तक पतली की भी कोई चीज पकड़ में आ सकती है. अगर इस मोटाई की चीज फंसती है तो फिर दरवाजे पर लगी लाइट जलने लगेगी और गेट बंद ही नहीं होगा. इसका परिणाम होगा कि मेट्रो ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी. इससे किसी अनहोनी को होने से रोका जाएगा.

Share This Article