नशे में धूत पार्षद पति ने नपं के ईई से की बद्सलूकी, अब मुख्य पार्षद कर रहीं मामले को दबाने की कोशिश

PR Desk
By PR Desk

पेशे से शिक्षक हैं पार्षद पति। जिन पर जिम्मेदारी होती है कि वह समाज के लोगों को सही रास्ता दिखाएगा, कानून का पालन करने के लिए कहेगा। लेकिन सत्ता का नशा ऐसा होता है कि शिक्षक जैसी जिम्मेदारियां भी पीछे छूट जाती हैं। बेगूसराय के शिक्षक के साथ भी कुश ऐसा ही है। यह जानते हुए भी कि राज्य में शराब प्रतिबंधित हैं, फिर भी शराब पीते हैं और उसके बाद गाली गलौज करते हैं।

मनोहर कुमार

बेगूसराय। नीतीश की शराबबंदी वाली बिहार में अगर शराब पीकर कोई नीतीश को ही गाली दे तो कहीं न कहीं सवाल उठना लाजमी हो जाता है। वह भी तब जब भी गाली देने वाले व्यक्ति खुद एक सम्मानित पद पर कार्यरत हो और समाज में शिक्षा का अलख जगाने का बीड़ा उठाए हुए ह । ऐसे ही एक मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा रहा है।

मामला बखरी नगर पंचायत की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बखरी नगर पंचायत वार्ड दो के वार्ड पार्षद आलम आरा के पति मोहम्मद शम्स तबरेज जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं वह 13 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे एवं किसी बात को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। कार्यपालक पदाधिकारी ने यह भांप लिया की मास्टर साहब के सर पर सत्ता का भूत ही नहीं शराब की खुमारी भी चढ़ी हुई है ।

नपं कार्यालय में आए शिक्षक।

अतः उन्होंने मुंह लगाना उचित नहीं समझा। बाद में राजेश कुमार पासवान ने मोहम्मद शम्स तबरेज पर बखरी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। अब राजेश कुमार पासवान आरोप लगा रहे हैं कि बखरी के मुख्य पार्षद के द्वारा इन शराबी मास्टर साहब को बचाने की कोशिश की जा रही है और मोहम्मद शम्स तबरेज को बचाने के लिए ही मुख्य पार्षद के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है । फिलहाल जो भी हो लेकिन अब लोग जांच के बाद ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।

Share This Article