NEWSPR DESK – भारतीय रेल की IRCTC इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पर्यटकों के लिए देखो अपना देश के तहत भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की शुरूआत की जा रही है,भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को घुमाने के लिए 33% तक छूट प्रदान कर रही है, इस में दो तरह के श्रेणी बनाए गए है,जिसमे इकोनॉमी और कंफर्ट जोन दोनों शामिल है, यह यात्रा आगामी 9 जुलाई से 19 जुलाई तक की होगी, जिसमे 5 ज्योतिलिंग घुमाए जायेंगे, जिनमे भ्रमण स्थल उज्जैनश्री महाकालेश्वर, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिलिंग, सोमनाथ ज्योतिलिंग, शिर्डी साई बाबा दर्शन एवम नासिक त्रयब्मकेश्वर शामिल है।
इस अवसर पर आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर राहुल रंजन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा के लिए ट्रेन 9 जुलाई को बेतिया से चलेगी,जिसके बाद सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रूट से बोरिंग डिबॉर्डिंग दोनो है। जिसके लिए इकॉनोमी श्रेणी के लिए 20899 और कंफर्ट श्रेणी के लिए 35795 शुल्क है।
इस अवसर पर आईआरसीटीसी के अन्य कर्मी के अलावे मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार भी मौजूद रहे।