कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय सेमिनार से विधायक ललन पासवान दिखे काफी नाखुश, नहीं बुलाने पर उच्च अधिकारी को लिखा पत्र 

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर के सबौर स्थित बीएयू प्रांगण में शुरू हुए दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार में राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कार्यक्रम का उद्घाटन किया वहीं कृषि मंत्री ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पीरपैंती विधायक ललन पासवान काफी नाखुश दिखे.

उन्होंने कहा कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक प्रोटोकॉल के तहत सभी सीनेट और सिंडिकेट के सदस्य को भी इसमें आमंत्रण देना चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय ने सीनेट और सिंडिकेट के कुछ सदस्यों को बुलाया और कुछ लोगों को नहीं बुलाया वहीं मैं भी इसमें सिंडिकेट का सदस्य हूं मुझे भी नहीं बुलाया गया इसका मैं घोर निंदा करता हूं जबकि प्रोटोकॉल के तहत विधायक एवं सांसद को भी इस कार्यक्रम में रहना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं करना यह कृषि विश्वविद्यालय की ओछी मानसिकता दर्शाती है जिसको लेकर विधायक ललन पासवान ने ऊपर अधिकारियों को पत्र भी लिखा है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं।

Share This Article