गया में समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लड्डुओं से तौला, शराबबंदी पर जमकर बोले

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -गया. बिहार के गया से सांसद व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का भव्य स्वागत उनके विधानसभा क्षेत्र में किया गया. जीतन राम मांझी इमामगंज को पहुंचे थे. ग़ौरतलब हो, कि यही से विधायक रहते हुए सांसद का चुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद वे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बने. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वे अपने विधानसभा क्षेत्र में पहली बार आए थे, जहां उनका समर्थनों ने भव्य स्वागत किया.

जीतन राम मांझी को लड्डुओं से तौला –

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी का गया के इमामगंज में भव्य स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री मांझी शनिवार को इमामगंज क्षेत्र में पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार में इलाके में आए तो उनका जोश खरोश के साथ स्वागत किया गया. एक और तराजू पर लड्डू तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को रखकर तौला गया. इस तरह से केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी को लड्डुओं से तौला गया.

शराबबंदी पर मुख्यमंत्री से करेंगे बात-

वही, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की बात कही है. जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी से सबसे ज्यादा नुकसान हमारे गरीब मजदूर भाइयों को झेलना पड़ रहा है. एक ओर तस्कर मालोमाल हो रहे हैं. कई प्रकार की अनियमिताएं हैं, लेकिन इसके भुक्तभोगी हमारे सबसे अधिक कोई हो रहे हैं, तो वह महादलित गरीब तबके के लोग हैं. कहा कि इसे लेकर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बात करेंगे.

उद्योग को बढ़ावा देगें-

केंद्र सरकार में एमएसएमई मंत्री ने कहा कि उद्योगों का विस्तार वे करेंगे. उन्होंने गुरारू चीनी मिल को याद किया और कहा कि इन क्षेत्रों में काफी ग़रीबी है. यह भी कहा कि वह केंद्रीय मंत्री रहते हुए निश्चित तौर पर विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे.

Share This Article