एक दिवसीय गया दौरे पर पहुँचे मंत्री नीरज बबलू,अधिकारियों के साथ की बैठक

Patna Desk

अपने एक दिवसीय दौरे पर मंत्री नीरज कुमार बबलू गया पहुंचे,जहां वे गया के सर्किट हाउस में पीएचडी विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक किया, वहीं बैठक के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया कि कहीं भी जल संकट हो उसे तुरंत सुधार किया जाए।

वही पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पत्रकारों के सवाल जवाब में लालू तेजस्वी और रोहिणी पर जमकर हमला किया।

उन्होंने सबसे पहले लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पर कहा कि रोहिणी आचार्य प्रवासी पक्षी की तरह है सिंगापुर से चुनाव लड़ने बिहार आती है और हार कर वापस फिर से वापस चली जाती है यह लोग परिवारवाद का प्रकाष्ठा है जनता हर चीज को देख रही है।

वहीं तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके 17 महीने के कार्यकाल में अपराध काफी बढ़ गया था 17 महीने के कार्यकाल में जांच हो रही है अगर जांच में पास सही पाया गया तो उन्हें जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता, 17 महीने में भ्रष्टाचार अपराध क्राइम लूट बढ़ गया था, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधानसभा में कहा है कि उसकी जांच पड़ताल कराएंगे यह सुशासन की सरकार है जो भी अपराधी घटनाएं होगी उस पर अंकुश लगाया जाएगा और जो अपराध की घटना करेंगे उसे बक्सा नहीं जाएगा।

Share This Article