NEWSPR DESK- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 26 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय रेलवे का 2140 स्थलों पर एक साथ आयोजित शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड (इंडियन रिकॉर्ड) में दर्ज हो गया है। कार्यक्रम में 40,19,516 लोगों ने भाग लिया था।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर के अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास और ओवरब्रिज (आरओबी) व अंडरब्रिज (आरयूबी) का लोकार्पण किया था।
पूर्वोत्तर रेलवे में भी कुल 143 स्थलों पर शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुए थे, जिसमें 31 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास, 385 करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्टेशन गोमतीनगर का लोकार्पण तथा 111 पुलों (आरओबी व आरयूबी) का लोकार्पण हुआ था, जिनमें यूपी में 119 स्थलों पर 24 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास, एक स्टेशन का लोकार्पण तथा एक आरओबी व 93 आरयूबी का लोकार्पण शामिल हैं।