विधायक के झूठे वादे! बीजेपी विधायक हैं दूज के चांद, ग्रामीणों ने लगाया बड़ा आरोप

PR Desk
By PR Desk

नालन्दाः बिहार शरीफ विधानसभा के रहुई प्रखंड के कई गॉव आज भी ऐसा है, जो विकास की रौशनी से काफी दूर है। इस इलाके में जाने से पहले लोग कई वार सोचते है। ऐसा ही एक गॉव है, कोयमपुर मखदुमपुर जहाँ आजादी के बाद आज तक सड़क नहीं बनी है। इस गॉव में बारिश के तीन महीने तक जाना मुश्किल है, अगर गॉव में कोई महिला का प्रसव होना होता है, तो उसे खटिया पर लेटा कर लाना पड़ता है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना कि हमलोगों के जन्म के बाद से यहाँ सड़क नहीं बनी है। जिसके कारण हमलोगों को काफी परेशानी होती है। गॉव के लोगों का आरोप है कि जब चुनाव आता है। तभी विधायक डॉ. सुनील कुमार गॉव में आते हैं और हमलोगों को झूठा आश्वासन देकर वोट ले लेते है। फिर साढ़े चार साल तक दिखाई नही देते है। चुनाव जीत जाने के बाद बीजेपी विधायक दूज के चांद हो जाते हैं अगर कोई काम पड़ता है तो उसे बस साढे 4 साल तक आश्वासन ही मिलता है।

बताते चले कि बिहारशरीफ के भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार हैं, जो पिछले 15 वर्षों से बिहारशरीफ विधानसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं, मगर इनकी मजबूरी यह है कि यह फ़िल्म जगत से भी जुड़े हुए हैं। जिसके कारण यह अपना ज्यादा समय फ़िल्म जगत में ही देते है। इनके प्रतिनिधि भी क्षेत्र में ध्यान नहीं देता है। जिसके कारण रहुई के कई गॉव तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच सका है।

नालन्दा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article