NEWSPR DESK- छत्तीसगढ़ में अब कर्मचारी बिना इजाजत के मंत्री और अधिकारियों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि सीनियर अधिकारियों से डायरेक्ट न मिले. सही मीडियम से ही मुलाकात करें. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. अब आदेश जारी करते होते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है.
आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के शासकीय कर्मचारियों को निजी समस्या के कारण मुख्यमंत्री, मंत्री, सीनियर अधिकारियों से मिलने के लिए पहले परमिशन लेना होगा. अगर कोई कर्मचारी विभागीय चैनल की इजाजत के बिना मुलाकात करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.