NEWSPR DESK – नीट मामले पर मंत्री जयंत राज का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा की पूरे मामले की जांच अच्छे तरीके से हो रही है। जो भी उससे सबंधित मामले है उसपर एजेंसी जांच कर रही है।
एजेंसी के जांच के क्रम मे बात नहीं करना चाहिए लोगों को।लेकिन जो भी दोषी होंगे वह बचेंगे नहीं। राजद द्वारा आरोप लगाया जाने पर बोले जयंत राज पॉलीटिशियन के साथ तो लोग फोटो खींचा ही लेते हैं हम कहीं जाते हैं। आप कहीं जाते हैं तो फोटो खींचा ही लेते हैं । फोटो वाला पालिटिक्स से ऐसा कोई बड़ा बात नहीं है ।लेकिन एक बात जान लीजिए जो हल्ला कर रहा है सुई उसी की तरफ घूमेगा।राजद से अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता बनाए जाने पर मंत्री जयंत राज ने कहा की पुराने घर में फिर से गए हैं ।थोड़े दिन राजद का पॉलिटिक्स देखेंगे । यह लोग लाख छटपटा ले लेकिन कुशवाहा जाति जेडीयू और एनडीए के साथ है । चुनाव में हम लोगों ने सिद्ध भी किया की ज्यादा सीट कुशवाहा उम्मीदवार को दिया है।