NEWSPR DESK- बिहार की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में रिक्त पदों पर तीसरी बार उपचुनाव की तैयारी है। बहरहाल राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची मांगी है। सभी जिलों को रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश है। रिक्त पदों की संख्या पता चल जाने के बाद चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी जाएगी।
जिलों को राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि जिन नगर निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों में 15 जून तक रिक्त पद हैं, उनका पूर्ण ब्योरा आयोग को भेज दिया जाए। जिलों द्वारा मिलने वाली रिक्त पदों की जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची तैयार कराई जाएगी। मतदाता सूची जनवरी 2024 की अंतिम मतदाता सूची के आधार पर तैयार होगी।