नकेल कसने की तैयारी, लखीसराय, जमुई और मुंगेर के नक्सली क्षेत्रों में पुलिस का अभियान शुरू

PR Desk
By PR Desk

संतोष कुमार गुप्ता

लखीसराय। मुंगेर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज के निर्देशन में लखीसराय, जमुई और मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रभावी नक्सलरोधी अभियान चल रहा है। इसमें लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार एवम जमुई और मुंगेर के पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में निर्देशन कर रहे हैं। तीनों जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) इसका नेतृत्व कर रहे हैं।


अभी दो दिन के विशेष अभियान में लखीसराय अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में श्रृंगी ऋषि धाम , बांकुरा , बरमसिया , काशी टोला, शीतला टोला, कानिमोह , हनुमान स्थान , दुग्धम , हदहदिया, मनियारा और आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इसमें CRPF 131 BN की दोनों कम्पनियाँ सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।
इसी तरह मुंगेर और जमुई के नक्सल क्षेत्रों में जमुई के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशु कुमार और मुंगेर के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राज कुमार राज ने चोरमारा, गुरमाहा, बरहट,नारकोल, कारमेघ और संबंधित इलाकों में अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला पुलिस के साथ CRPF , कोबरा, SSB , अभियान दल और STF ने हिस्सा लिया।

इस कार्रवाई के दौरान चानन थाना में दर्ज धारा 364 A, 34 IPC और 16, 18 ,20 UPA एक्ट की अभियुक्त मंगरी देवी पति बालेश्वर कोडा, चोरमारा, जमुई को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा बालेश्वर कोडा के साथ जमुई में कुख्यात नक्सली अर्जुन कोडा के घर की कुर्की की गई। पुलिस के अनुसार सभी नामजद अभियुक्तों के घर पर RAID किया गया । इसके अतिरिक्त पुलिस की टीमें नक्सल समर्थकों को भी अपने राडार पर रखी है और उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article