NEWSPR DESK- पटना विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए तीन चरणों के बाद भी 32 प्रतिशत से अधिक सीटें रिक्त हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, स्नातक रेगुलर व वोकेशनल कोर्स के लिए चार हजार 531 सीटें चिह्नित हैं, इसमें तीन हजार 75 पर ही नामांकन हो सका है।
डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि तीन चरणों की मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद रिक्त एक हजार 456 सीटों पर नामांकन अब स्पॉट राउंड के माध्यम से होगा। इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।