NEWSPR DESK -पटना : पल्वी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के पूर्व कर्मचारी मोहित कुमार द्वारा ऑफिस की बाइक को लेकर चंपत होने के लगभग दो माह बाद पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है। पटना के कोतवाली थाना पुलिस ने पटना के टीआरएसके गैलेक्सी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि.( TRSKGALAXY INFRASTRUCTURE PVT LTD) मधु हेरिटेज, त्रिभुवन मोड़, विजय सिंह यादव पथ स्थित पार्किंग से छापेमारी कर पुलिस ने बाइक को बरामद किया। ज्ञात हो कि पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के पूर्व कर्मचारी मोहित कुमार कंपनी को लाखों का चुना लगा चुके हैं तथा जानकारी यह भी मिली है कि टीआरएसके गैलेक्सी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि.( TRSKGALAXY INFRASTRUCTURE PVT LTD) मधु हेरिटेज, त्रिभुवन मोड़, विजय सिंह यादव पथ, पटना के मालिक तरुण कुमार झा और उनकी पत्नी रेखा झा के बहकावे में आकर मोहित कुमार ने ऐसा शातिराना कदम उठाया है।
वे पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के बहुत सारे जरुरी कागजात को भी ले उड़े हैं और शक है कि उसका टीआरएसके गैलेक्सी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. के साथ मिलकर पहले से ही दुरुपयोग कर रहे हैं। कंपनी के ग्राहकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस संदर्भ में पुलिस को इत्तला कर दिया गया है। पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी कर्मचारी कहीं भी जाने के लिए स्वछंद है मगर कंपनी को हानि पहुंचाकर नहीं, यह एक बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि कंपनी के सारे पेपर और पैसे तथा लिए गए अन्य कागजातों, सामग्रियों को लौटाकर मोहित कुमार जाते तो हमें कोई आपत्ति नहीं थी। एक बात और अगर तरुण झा और रेखा झा इस आरोपी कर्मी को सहयोग कर रहे हैं तो उनसे भी कहना चाहूंगा कि जो भी मोहित कुमार के पास हमारी कंपनी का है उन्हें लौटाकर आपकी कंपनी में जाना चाहिए। साथ ही इन्हें चाहिए कि पहले हमारी कंपनी से नो ड्यूज लेकर जाएं फिर आपके पास ज्वाईन करें। ऐसा मत सोचिएगा कि आज हमारी कंपनी को चुना लगाए हैं तो कल आपको चुना नहीं लगाएंगे। आने वाले समय में आपके साथ भी धोखाधड़ी कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि कम्पनी में काम करने के दौरान मोहित कुमार ने कंपनी की बड़ी राशि का गबन कर लिया। इतना ही नहीं कंपनी के कुछ जरुरी कागजातों के साथ हेराफेरी भी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट रवि राज सिंह ने कम्पनी के पूर्व कर्मचारी मोहित कुमार द्वारा कंपनी के रुपए का गबन एवं कंपनी का सामान गबन किए जाने के मामला को लेकर 30 मई को पटना के कोतवाली थाना में दर्ज करा चुके हैं। आरोपी मोहित कुमार से लगातार कंपनी के द्वारा जो भी बकाया राशि है उसकी मांग की जाती रही, लेकिन वो देने की बजाए मामला दर्ज होने से लेकर आजतक फरार चल रहा है। एडिशनल डायरेक्टर के पद पर पदस्थापित मोहित कुमार, प्रकाश चंद्र गुप्ता का पुत्र है, जो कि महेश नगर, रोड नम्बर-4, नजदीक सुमित्रा उत्सव हॉल, पटेल नगर, थाना – एस.के. पूरी, पटना में किराए के मकान में रहते हैं। कंपनी के विरुद्ध काम करने को लेकर मोहित को पहले भी कम्पनी के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव द्वारा हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और कंपनी के पैसे और कागजात के साथ बिना बताए फरार हो गए। मोहित ने इतना ही नहीं किया बल्कि 26 मई 2024 को शाम 6 बजे चार लाख नब्बे हजार रुपये लेकर एक व्यक्ति को देने के लिए निकले पर उस रकम को उचित स्थान तक नहीं पहुंचाए। जब मोहित कुमार से इस संदर्भ में पूछा गया तो वो इधर-उधर की बात कर टाल दिए तथा दफ्तर आना भी बंद कर दिए। मामले की जानकारी होने पर उनसे बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने आने से इंकार कर दिया और कुछ ग्राहकों के कागजात तथा मोबाइल नंबर भी गायब कर दिए, जिससे ग्राहकों से जानकारी जुटाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। मोहित कुमार ने कंपनी का एक बाइक तीन मोबाइल फोन चार सिम कार्ड और एक परिचय प्रमाण पत्र भी अपने पास रख लिया है, जिससे कम्पनी को कार्य करने में परेशानी हो रही है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मोहित कुमार ने कंपनी से इन्होंने पांच लाख लोन भी ले रखा है और जब लोन लिए गए रकम की मांग की जाती है तो टालमटोल कर रहें है। कम्पनी का जो भी रकम होता है वो ग्राहकों का होता है।
वर्ष 2018 से हमारी कम्पनी में कार्यरत मोहित कुमार की नियत को देखते हुए और कम्पनी के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल रहने को लेकर 27 मई 2024 को उन्हें कम्पनी की तरफ से टर्मिनेट कर दिया गया ताकि आगे कंपनी और ग्राहक को हानि न पहुंचा सकें। उनके पास उपलब्ध सारे फोन नम्बर्स जो हैं जिसमे हमारे ग्राहकों के नम्बर दर्ज है। इसलिए कंपनी के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने ग्राहकों से आग्रह करते हुए सूचित कर दिया है कि जो भी काम हो वो कम्पनी से सीधा संपर्क करें और किसी भी प्रकार का रकम मोहित कुमार को भुगतान नहीं करें। हलांकि आरोपी मोहित कुमार की पुलिस तलाश कर रही है।