NEWSPR DESK- DELHI- सीएम नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी हो गई अब इसमें जिस तरीके से सीएम नीतीश कुमार ने ललन सिंह के बाद संजय झा पर बड़ा विश्वास जताते हुए और बड़ी जिम्मेवारी गई।
राज्यसभा सांसद संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम नीतीश ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में जब सब कुछ हो गया तो सबसे लास्ट में हमने उनके बारे में कहा कि अब यह यही रहेंगे पहले वहां ना रहते थे जी अब राज्यसभा भेज दिए तो अब यहां रहकर सब जगह का पूरा का पूरा काम देखेंगे सब लोगों से बात करेंगे कई राज्यों का इंचार्ज तो इनको पहले ही बनाए हुए थे इसीलिए हमने खुद ही घोषित कर दिया।
वही आपको बताते चले कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर से जदयू सांसद ललन सिंह को केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर पहली बार बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा पार्टियों में किसको बनाना था आखिर देना था हम ही को न था जी हमने तो तय किया ।
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित बिहार निवास का दौरा किया और कहा कि अच्छा नहीं है उसमें कम लोगों के रहने का है इसको नया बनवाएंगे टेंडर हो गया हैं।