मुजफ्फरपुर : यूं तो बिहार में बिजली व्यवस्था बेहतर करने को लेकर सूबे की सरकार तरह तरह की स्कीम निकाल रही है, लेकिन बिजली की आंख मिचौली और लो वोल्टेज से जहा एक तरह लोग परेशान होते नजर आ रहे है वही दूसरी बिजली विभाग अपने कारनामे से आए दिन चर्चा में बने रहते है. कभी कभी तो उपभोगत बिजली विभाग के बिल तले इतने दब जाते है की उनको पता चलता की बिजली का बिल आया है या होम लोन का नोटिस!
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मजदूर को दो महीने का बिजली बिल लगभग 31 लाख रुपए आया है जिसके बाद मजदूर दंपति काफी ज्यादा परेशान है, बताया जा रहा है की दो माह पहले लगा स्मार्ट मीटर लगा और घर में दो पंखा व बल्ब का उपयोग हो रहा था लेकिन 31 लाख का बिल, ऐसे में साफ तौर पर बिजली विभाग की कमी नजर आ रहे है.
मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या नौ के निवासी शंभूलाल सहनी को 31लाख का बिजली का बयाका बिल महज दो महीने का आया है. पीड़ित उपभोग्ता विभागीय अधिकारी से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.
जहा एक तरफ मुजफ्फरपूर में जनता बिजली विभाग की आंख मिचौली और लॉ वोल्टेज से त्रस्त है. वही अब बिजली विभाग के अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अंदाजा लगा सकते है की एक साधारण मजूदर को मात्र दो महीने का करीब 31 लाख का बिजली बिल आया है, इससे व्यक्ति परेशान व लाचार है, लेकिन ताजुब तब होता है जब बिल भुगतान नही होने पर बिजली कटी हुई है.
शंभूलाल सहनी की पत्नी फूला देवी के नाम से बिजली कनेक्शन है. पीड़ित उपभोगता इसे सुधारने हेतु लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे है. लेकिन मजदूर व्यक्ति क्या करें.
पीड़ित बिजली उपभोग्त शुभलाल सहनी ने बताया कि यह बिजली कनेक्शन मेरे पत्नी फुला देवी के नाम पर है।करीब दो महीना पहले विभाग द्वारा बिजली की स्मार्ट मीटर लगाई गई थी।कुछ दिन इससे घर मे विधुत आपूर्ति हुई,उसके बाद बंद हो गया. 20 जून को 400 रुपिया से रिचार्ज करने के बाद भी जब आपूर्ति शुरू नही हुई तो बिजली कार्यालय जाकर आपूर्ति बहाल करने के पदाधिकारी से कहा तो वहां बताया गया कि आपके यहाँ करीब 31 लाख रुपये का बिल बकाया है. यह बात सुनते ही उपभोगता के होश उड़ गए. कहा घर मे मात्र दो-तीन पंखा और बल्ब उपयोग करते है. दो महीना पहले करीब 2600 रुपये बिजली बिल बकाया था. आखिर इतना बिल कैसे हो गया. यह समझ से पड़े है. उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति बंद होने से पूरा परिवार परेशान है. इसे सुधारने के लिए लगातार बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं से भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. हम मजदूर आदमी हैं, विभाग से जल्द इस समस्या की निदान की मांग करते है.
वही मामले में संबंधित विधुत कनीय अभियंता ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत मिली है.लाभुक से लिखित आवेदन मांगा गया है. कभी-कभी मीटर में गड़बड़ी आ जाती है, जांच कर ठीक किया जाएगा.