काली मंदिर निर्माण एंव मिरहट्टी पंचायत के सितला स्थान में 72 घंटा रामधुन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में अखाड आमावस्या को लेकर गंगा स्नान करने वाले भक्तों की भीड़ उमड गई| इसको लेकर एक तरफ मसदी पंचायत के ग्रामवासियों के द्वारा श्री श्री 108 काली मंदिर निर्माण को‌ लेकर ढोल बाजा गाजा, दर्जनों घोड़ा के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया।

जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चों ने भाग लेकर नाचते झुमते हुए महिला व युवती माथे पर कलश लेकर अजगैवीनाथ गंगा घाट से गंगा जलकर मसदी काली मंदिर प्रागण पहुंचकर काली मंदिर मसदी का शुभारंभ किया गया| साथ ही मिरहट्टी पंचायत के सीतला स्थान में 72 घंटा रामधुन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया जो अजगैवीनाथ गंगा घाट से हजारों महिला युवती ने माथे पर कलश लेकर मिरहट्टी पंचायत के सितला स्थान पहुंचकर शाम चार बजे से रामधुन का शुभारंभ किया जाएगा| इस दौरान हजारों ग्रामीण मौजूद थे|

Share This Article