भाजपा के मंत्री नीरज बबलू ने तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना, बोले – आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कई बयान दिए, मंत्री नीरज बबलू ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत होने वाली है।

 

 

जिसको लेकर तैयारियां का जायजा लेने पहुंचा हूं। अभी मैं सुल्तानगंज भी निरीक्षण के लिए जाऊंगा। इस बार मेले में पीएचइडी की सभी सुविधाएं 2 महीने तक उपलब्ध रहेगी, क्योंकि श्रद्धालुओं की जितनी भीड़ सावन में होती है उतनी ही भादो के महीने में भी होती है।

 

 

इस वजह से यह निर्णय मैंने लिया है। गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं बिहार में पुल-पुलिया के गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

 

 

इसपर भाजपा नेता बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने यहां तक कह दिया कि पूल है बनते समय गिरे है गिरते रहते हैं। नीरज बबलू ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे है कि पूल गिर रहे हैं किसी भी सरकार में जाइये पिछले सरकार जब इंडिया गठबंधन की सरकार थी तेजस्वी यादव के पास यह डिपार्टमेंट था और यहीं भागलपुर का पूल था ।

 

 

जो गिरा था और उसकी पहले जाँच हुई थी तेजस्वी यादव ने क्लीनचिट दे दिया था की यह पूल बेहतर तरीके से बन रहा है उसके बावजूद यह गिरा था इसकी जवाबदेही कौन लेगा। आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में उन्हें झांकना चाहिए। सरकार हमारी जाँच कर रही है यह सुशासन की सरकार है। कोई भी दोषी बचेगा नहीं चाहे वो ठेकेदार हो या अधिकारी हो। पूल की भी मेंटनेंस पॉलिसी बनने वाली है। आगे जो भी पूल बनेंगे काफी मजबूत होंगे अच्छे होंगे।

Share This Article