Newspr Desk -: मुंगेर मे बरियारपुर के गांधीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे के नवनिर्मित सड़क में पड़ने लगा दरार । कार्यपालक अधिकारी ने कहा चिंता की कोई बात नहीं संवेदक के द्वारा उसे काट वहां नया सड़क ढाला जाएगा ।
दरअसल मुंगेर से भागलपुर दो गाछी तक नेशनल हाईवे को नया बनाया जा रहा है और इस काम का काफी तेज गति से भी पूरा किया जा रहा है। पर इस बीच एन एच आई के निर्माणाधीन सडको दिखने लगी । जिसके बाद संवेदक के द्वारा किए जा रहे काम की गुणवत्ता पे सवाल उठने लगा।
बरियारपुर के गांधीपुर सहित कई अन्य जगहों पतले भी सड़कों में दरार आने की शिकायत मिलने गली ।।स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अभी सड़क पूरा बना भी नहीं और सड़कों पे मे दरार दिखने लगी तो भविष्य कैसा होगा। दरार दिखने से यह प्रतित हो रही हैं पथ निर्माण मे गुनवक्ता युक्त कार्य नही हो पा रही है।इस पथ पर अभी आधी भाग निर्माण किया गया है। तो टुटना प्रारंम्भ हो गई है।चालक अशोक कुमार ने कहा इस कार्य के लिये अभियंता प्रमुख कि जिम्मेदारी बनती है सरकार के तंत्र के दोष के कारण बिहार सरकार के पथ मे कितनी भष्टाचार के दलदली मे ब्याप्त है। वहीं इस मामले में एनएच कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार ने बताया कि जहां जहां दरार पड़ी है वहां वहां सड़कों को काट कर संवेदक द्वारा अपने लगत पर पुनः नए सड़क का निर्माण कराया जाएगा । क्यों की अभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है । जनवरी 31 2025 का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है । साथ ही अभी सड़क को हैंड ओवर नहीं लिया गया है । इसके अतिरिक्त 5 साल उसे मेंटनेंस भी करना है ।