चिराग ने लिया फैसला चुनावी तैयारियों के बीच, NEET-JEE के छात्रों की करेंगे सहायता

Sanjeev Shrivastava

PATNA : वैश्विक महामारी कोरोना कहर के बीच में जहां देश में लगे लॉकडाउन ने सभी जरूरी कामों को ठप करा दिया। ऐसे में हाल ही में होने वाले NEET और JEE के परीक्षा को लेकर जहां एक तरफ सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार परीक्षा के तारीखों को बढ़ाने और इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वहीं सरकार की चुनौतियों को लेकर एनडीए (NDA) गठबंधन के सहयोगी चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया है।

दरअसल शनिवार को वर्चुअल मीटिंग के दौरान लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने 119 प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान लोजपा अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा किया। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरीके से तैयार है और जनता के हित में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। क्योंकि बिहार की जनता इस बार सुरक्षित चुनाव का मन बना चुकी है।

इसके साथ ही लोजपा अध्यक्ष ने आगामी होने वाले NEET-JEE की परीक्षा को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है। चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता परीक्षा के दौरान बच्चों को सेंटर पर पहुंचाने के लिए हर तरीके से मदद करेंगे। साथ ही कहा कि मुझे विश्वास है कि पार्टी के सभी साथी कार्यकर्ता इस परीक्षा में बच्चों के लिए आने वाली समस्याओं को खत्म कर मदद के लिए आगे आएंगे। क्योंकि मानवता की सख्त जरूरत है।

आपको बता दूं की आगामी होने वाले परीक्षा में छात्रों की समस्या को लेकर चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र भेजकर संवाद किया था। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उस पर विचार करने का आग्रह भी किया है। इसके साथ ही लोजपा अध्यक्ष ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव चंचल कुमार से भी बात कर इस मामले में छात्रों की हित में जल्द से जल्द फैसला लेने का भी अनुरोध किया है।

Share This Article