फार्मेसी एवं नर्सिंग के इच्छुक गरीब छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं स्कॉलरशिप का मिल रहा लाभ 

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK-सासाराम,बी फार्मा, डी फार्मा एवं नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर तलाश रहे अब गरीब छात्र छात्राओं के लिए अंबेडकर कालेज आफ एजुकेशन सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। फार्मासिस्ट एवं नर्सिंग के इच्छुक छात्र-छात्राएं मात्र 5575 रुपए में एडमिशन लेकर अंबेडकर कालेज आफ एजुकेशन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करते हुए डिग्री हासिल कर सकते हैं तथा बाकी फीस स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हीं ली जाएगी। कोर्सेज के संबंध में कॉलेज के एकेडमी डायरेक्टर डॉक्टर अब्दुल्ला ने बताया कि अंबेडकर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन अमरा तालाब सासाराम ने गरीब छात्र-छात्राओं के लिए एक नई पहल शुरू की है। जिसके तहत फार्मेसी एवं नर्सिंग में छात्र-छात्राएं मात्र 5575 रुपए फीस देकर एडमिशन ले सकते हैं।

कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर के लैब बनाए गए हैं तथा बेहतर फैकल्टी के साथ छात्र-छात्राओं को हास्टल सुविधा भी मिलेगी। कॉलेज की खास बात यह है कि बी फार्मा, डी फार्मा सहित एमएससी नर्सिंग के सभी छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए विभिन्न मेडिकल संस्थानों एवं लैब्स आदि में जाने का मौका मिलता है तथा कोर्सेज के दौरान विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं का बेहतर मार्गदर्शन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं स्कॉलरशिप का लाभ दिया जा रहा है ताकि बच्चों को शिक्षा हासिल करने में कॉलेज फीस कोई बाधा ना बन सके।

Share This Article