NEWSPR DESK -मामला बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा तरडीह सम्पक पथ की है जिसका दुर्दशा को देख अनायास ही लोग कह सकते है की सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ऐसा नहीं है की जिम्मेदार समस्या को नहीं जानते हैं। इनका अक्सर इस मार्ग से निकलना होता है लेकिन देखकर भी अनदेखा कर देते है और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
शासन ने गांव के विकास के लिए सड़कों को दुरुस्त व जहां मार्ग नहीं है वहा भी मार्ग बनाने का निर्देश दिया। इससे संबंधित भी प्रस्ताव दिए गए हैं लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से डुमरामा तरडीह संपर्क पथ का निर्माण नहीं हो पा रहा है।जिसको लेकर ग्रामीण सड़क जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीण लाल बाबू बताते हैं कि वर्षा होने पर गड्ढे में पानी भर जाता है और गहराई का पता नहीं होने के चलते दो पहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर जख्मी हो जाते हैं जबकि बड़े वाहन गड्ढे में फंसकर खराब हो जाता है और जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है सड़क कई बरसों से जर्जर की अवस्था में है अधिकारियों से कहे जाने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।