सनातन धर्म में गुरुओं को ईश्वर के समान माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं की पूजा अवश्य करनी चाहिए। बता दे ऎसा कहा जाता है कि उनकी पूजा और उनकी शिक्षा के प्रति अपना आभार व्यक्त करने से जीवन का अंधकार समाप्त होता है। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन को सुख और समृद्धि से भर दे, गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं। गुरु के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा से भरे दिन की सभी को बधाई। गुरु की शिक्षाएं आपको सफलता की ओर लेकर जाए।