सावन के पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवारी से हुई है,इस लिहाजे इस बार सावन के महीने में पांच सोमवारी पड़ेगा। जो बड़ा ही शुभ संयोग बना रहा है. सावन के पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

सभी शिवालियों का रंगरोहन एवं साफ सफाई का भी काम किया गया है। सभी शिवालियों का श्रृंगार भी किया जा रहा है। वही सावन के पहली सोमवारी को लेकर बिहार शरीफ के बाबा नीलकांठेश्वर और जंगलिया बाबा मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखी गई। जंगलिया बाबा मंदिर की खासियत है कि इस मंदिर का दरवाजा उत्तर के तरफ है क्योंकि भगवान शिव उत्तर दिशा के मालिक हैं और कैलाश भी उत्तर दिशा में स्थित है। सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है एवं असाध्य रोगों का नाश भी होता है।

 

Share This Article