रजिस्ट्री कार्यालय बना दलालों का अड्डा, नकल निकलवाले के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते है

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर रजिस्ट्री कार्यालय बना दलालों का अड्डा दलालों के द्वारा कार्यकाल पहुंचे आम जनों से एक तो नकल निकलने और केवला निकलवाले के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते है और ऊपर से आम जनों को वे न तो नकल निकलवा देते है और न ही लिए पैसे को वापस करते है ।

 

 

ऐसा ही दो मामला देखने को मिला जब रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे दो महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। की उन से केवाला और नकल निकालने के नाम पर एक तो मोटी रकम की मांग की है जब इधर उधर पैसे मांग जब दलालों को दिया गया तो उसके बाद भी अब तक उन लोगों के द्वारा न तो निकाला गया और न ही जो पैसे लिए वही वापस दिया गया।

 

 

जिसमे से धरहरा निवासी मैना देवी पति मुखी यादव 6 हजार दो साल पहले. ब्रजेश नमक व्यक्ति को पैसा दिया था तो वही मुगल बाजार निवासी सिला देवी ने भी केवाला का नकल निकलने के लिए पैसा दिया पर आज तक उसने न तो नकल निकाल दिया और न ही पैसा ही वापस किया । जिसको ले वे आज हंगामा भी किया और इस बात की सूचना कोतवाली थाना को भी दिए।

 

 

जिसके बाद सूचना पे मौके पर पहुंची कोतवाली थाना के द्वारा दोनों महिला की बात को सुना गया और कहा कि इस मामले को ले कर वे थाना में आरोपियों के विरुद्ध आवेदन दे तो पे कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जब इस मामले में आरोपित दलालों को खोजा गया था तो दोनों वहां से भाग निकले थे। महिलाओं ने बताया कि उन्हें काफी दौड़ाया जा रहा है पैसे भी ले लिए और काम।भी नहीं किया ।

Share This Article