नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित तक़रीबन दो दर्जन पंचायतों व आसपास के इलाकों में किया गया वृक्षारोपण

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-अच्छी ख़बर बगहा से है जहां नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित तक़रीबन दो दर्जन पंचायतों व आस पास के इलाकों में पर्यावरण संरक्षण क़ो लेकर वृक्षारोपण की शुरुआत हुईं है।

सबसे बड़ी बात है की पौधरोपण कार्यक्रम के लिए अब पुलिस आगे आईं है। लोगों की सुरक्षा के साथ साथ पुलिस सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। लिहाजा नौरंगिया थाना परिसर में कुल चार सौ वृक्ष लगाएं गए हैं, थाने में 2 यूनिट नए पौधे लगाक़र इस वृक्षारोपण अभियान की विधिवत शुरुआत की गईं है ।

दरअसल बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में मिशन हरियाली क़ो गति दिया जा रहा है, जिसमें मनरेगा के तहत बगहा दो प्रखंड क्षेत्र में फिलहाल 55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी कड़ी में बगहा दो पीओ संजीव कुमार राय और नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया जा रहा है। इतना हीं नहीं आस पास के ग्रामीणों से भी वृक्ष लगाने औऱ पेड़ पौधों क़ो बचाने की अपील की जा रही है ताकि प्रदूषण नियंत्रण समेत बदलते मौसम में उमस भरी गर्मी से राहत मिले औऱ ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कम हो सकें. तो आप भी इस मुहीम का हिस्सा बनिये औऱ एक वृक्ष सौ पुत्र समान वृक्षारोपण धर्म महान के स्लोगन क़ो अंगीकार कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिचित किज़ीये क्योंकि वृक्ष हैं तो सांसे हैं औऱ सांस है तो हम औऱ आप जिन्दा हैं ।

Share This Article