मिथिला का सबसे लोकप्रिय पर्व मधुश्रावणी पर नव विवाहित कर रही है पूजा पाठ

Patna Desk

 

भागलपुर मिथिला में मानाने वाला पर्व मधुश्रावणी को लेकर नव विवाहित अपने घरों में शिव और गौरी का पूजा धूमधाम से मना रही है ।यह पर्व 14 दिन तक चलने वाला होता है और इसमें नव विवाहिता के ससुराल से पूजन सामग्री के साथ नव विवाहित के मायके परिवार वालों के लिए भी पकवान और वस्त्र भेजा जाता है ।मान्यता है कि नवविवाहित महिला 14 दिन तक बिना नमक का भोजन ग्रहण करती है और परिवार के किसी महिला के द्वारा शिव और गौरी पर जो कथा आधारित है वह कथा सुनती है इसके बाद नव विवाहित नाग देवता को लावा और दूध चढ़ाने के बाद नवविवाहिता को भाई के द्वारा पूजन स्थल से उठाया जाता है भागलपुर के कई हिस्सों में नव विवाहित मधु श्रावणी का व्रत कर रही है। आपको बता दें कि यह पर्व श्रावण माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि से शुरू होता है।नव विवाहित ने बताया कि यह व्रत हम लोग बड़े ही श्रद्धापूर्वक से करते हैं इसमें हमारे मायका के परिवार वालों के साथ ससुराल के भी परिवार वालों का भरपूर साथ मिल रहा है।

Share This Article