गया, 29 जुलाई 2024, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रेरणा कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मद्द निषेध, विधि व्यवस्था, खनन विभाग, भूमि विवाद, अपराध नियंत्रण संबंधी विषयों पर सभी अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी एव पुलिस उपाधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में राज्य सरकार स्तर से विस्तार से सभी जिलों के साथ बैठक कर भूमि विवाद एव विधि व्यवस्था को बेहतर प्रबंधन करने संबंधी निर्देश दिए गए थे। हम सभी अधिकारियों का दायित्व है कि अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था पूरी तरह बहाल रखे।
डीएम ने सभी अंचलाधिकारी एव थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि शनिवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद की समीक्षा को सुने एव उसका समाधान/ निष्पादन करवाये। डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित डीएम के जनता दरबार मे अधिकांश मामले भूमि विवाद संबंधित आते हैं, उन सभी मामलों को संबंधित अंचलाधिकारी को भेजे जाते हैं, उसे प्रार्थमिकता से निबटारा करे। ज्यादा से ज्यादा मामलों को शनिवार आयोजित भूमि विवाद सुनिवाई में सूने और समाधान करवाये। डीएम ने सभी बीडीओ एव सीओ को निर्देश दिया कि हर बुधवार को प्रखंड स्तर पर जनता दरबार आयोजित करें। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी गुरुवार को अनुमण्डल में जनता दरबार लगाए और मामलों को सूने।
डीएम ने कहा कि अनुमण्डल लोक शिकायत कार्यालय से भूमि विवाद के जो भी आवेदन को पारित किया जा रहा है, उसको प्रार्थमिकता से अनुपालन करवाये।
ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी जमीन या सार्वजनिक जल स्त्रोत यथा आहर, पाइन, पोकर, तालाब आदि कही अतिक्रमण हो रहा है, तो तुरंत अतिक्रमण हटाने की पहल करें एव जो अतिक्रमण कर रहे उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई करे। डीएम ने कहा कि हर अंचल में सार्वजनिक जल स्रोतों से संबंधित एक रजिस्टर संधारित करे ताकि पूरी अच्छी तरह जल स्रोतों की निगरानी हो सके एव उसे संरक्षण किया जा सके।
खनन विभाग की समीक्षा में डीएम ने कहा कि सीओ एव थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से सप्ताह में कमसे कम दो दिन एव अनुमण्डल पदाधिकारी एव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से सप्ताह के 2 दिन छापेमारी करें। अवैध खनन माफिया के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करे। अवैध खनन एव परिवाहन की रोकथाम हर हाल में करवाये। डीएम ने कहा कि हर माह सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी सीओ एव थाना के साथ विधि व्यवस्था की बैठक हर हाल में करे।
प्रायः भूमिहीन लोगो के पुराना पर्चा संबंधित मामला आते हैं, उनकी पर्चा की जांच प्रार्थमिकता से करे एव उनका दखल कब्जा दिलवाए।
नगर पुलिस अधीक्षक गया ने बताया कि थाना स्तर एव पुलिस उपाधीक्षक स्तर से लगातार छापेमारी करे, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके।
मद्द निषेध के समीक्षा में निर्देश दिया है कि बड़े बड़े हॉटस्पॉट्स को चिन्हित कर छापेमारी करवाये। उन्होंने कहा कि डोभी, जीटी रोड, बोर्डेर एरिया पर विशेष फोकस करते हुए छापेमारी करे।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलो के अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे।