NEWSPR DESK-पटना- बारिश आते ही उमस भरी गर्मी से मिली राहत। मौसम के बदलाव के साथ ही मौसम विभाग ने 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है ।इसमें पटना, भोजपुर, औरंगाबाद,बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, रोहतास, बेगूसराय, भभुआ, खगड़िया समेत 26 जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के महीने में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से लेकर मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक टर्फ लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।