अपनी मांगो को लेकर संविदा एएनएम कर्मियों ने सदर अस्पताल के आरसीएस कार्यालय में की ताला बंदी

Patna Desk

NEWSPR DESK-मुंगेर में बायोमैट्रिक अटेंडेस का विरोध और सामान्य कार्य के बदले समान वेतन कि मांग को लेकर संविदा एएनएम कर्मियों ने सदर अस्पताल के आरसीएस कार्यालय में ताला बंदी की, संविदा एएनएम कर्मी विगत 8 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। Vo:- मुंगेर में संविदा एएनएम कर्मियों ने अपने दो सूत्री मांगों को आज सदर अस्पताल के आरसीएस कार्यालय में ताला जड़ दिया और जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि वे सभी 8 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है परन्तु आजतक किसी ने भी उनकी सुद नहीं ली।

इस मामले में संविदा एएनएम कर्मियों ने बताया कि उन सभी कि ड्यूटी जिला मुख्याला से काफी दूर सुदूर इलाकों में लगाई गई जिससे उन्हें बायोमैट्रिक अटेंडेस बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और नेटवर्क कि खराबी के कारण बायोमैट्रिक अटेंडेस नही बन पाता है तो उनकी एक दिन कि सैलेरी काट दी काट दी जाती है ऐसी परिस्थिति में इस मंगाई के दौर में मात्र 15 हजार वेतन में गुजारा करना मुश्किल हो जाता है।इस लिए संविदा एएनएम कर्मियों ने सामान कार्य के लिए समान वेतन और बायोमैट्रिक अटेंडेस को हटाए जाने कि मांग को लेकर 8जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है पर अब तक किसी ने भी इनकी बातों को नहीं सुना है इसलिए थक हार कर इन्होंने आरसीएस कार्यालय में ताला जड़ दिया है।

Share This Article