NEWSPR DESK- कटिहार जिले के ऐतिहासिक मंदिर बाबा गोरखनाथ धाम में सावन का तीसरा सोमवारी को लेकर आजमनगर प्रखंड स्थित बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में सुबह 4: बजे से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है ।
श्रद्धालु मंदिर पहुंच लाइन में खड़े होकर इंतजार करते देखे गए वहीं श्रद्धालु फूल बेलपत्र भांग धतूरा दूध घी आदि लेकर बाबा के दरबार पहुंचे और भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतें मांगी बता दें कि कटिहार जिले के पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार अपने माता और पिता के साथ बाबा दरबार पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ से पूजा अर्चना किय जहा गोरखनाथ धाम मंदिर में श्वेत शिवलिंग स्थापित है।
जिसकी चर्चा दूर-दराज तक होती है वही मान्यता है कि यहां पूजा अर्चना करने से सारी मन्नते पूरी होती है इसको लेकर आज सावन की तीसरी सोमवारी में लोगों का तांता लगा रहा।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी के पदेन अध्यक्ष एसडीएम दीक्षित श्वेताम बारसोई डीएसपी अजय कुमार विधि व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संख्या में पुलिस बल महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ-साथ मंदिर परिसर में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए वही मंदिर कमेटी के सभी मेंबर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात थे।