दवा व्यवसाय के पुत्र के हत्या के बाद मृतक रौनक के परिवार से मिले इंडिया गठबंधन के नेता

Patna Desk

 

भागलपुर दवा व्यवसाय बलवान केडिया का पुत्र रौनक केडिया का बीते बुधवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था इस हत्या के बाद व्यावसायिक संगठनों के साथ राजनीतिक संगठनों में भी गुस्सा देखा जा रहा है इसको लेकर इंडिया गठबंधन के नेता ने मृतक रौनक केडिया के पिता बलवान केडिया से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनके पुत्र की हत्या पर शोक संवेदना जाहिर किया वहीं इस मुलाकात के बाद रौनक के पिता बलवान केडिया ने कहा कि हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस पर एक सवाल भी खड़ा हो रहा है हालांकि जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से हमारे घर पर दो सुरक्षा गार्ड दिया गया है लेकिन हम लोग व्यापारी हैं घर में तो रहेंगे नहीं हम मांग करते हैं कि हमारे दुकान पर भी जब तक दुकान खुली रहे तब तक हमें सुरक्षा प्रदान किया जाए इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखे हैं ।

इसको लेकर राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि इस घटना की घोड़ निंदा करते हैं और यदि तीन दिन के अंदर हत्यारा को पुलिस नहीं पकड़ती है तो हम लोग भागलपुर में आमरण अनशन करेंगे बलवान केडिया से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि इस सरकार में हत्या तो आम बात हो गई है लेकिन भागलपुर के एक युवा व्यापारी का हत्या हो जाना यह पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान है हम अपने पार्टी के तरफ से मांग करते हैं कि जो भी हत्यारा हो उसे पुलिस गिरफ्तार जेल भेजें।

Share This Article