NEWSPR DESK- भागलपुर 20 अगस्त 2024. विगत दिनों में गंगा नदी में अत्यधिक छोड़े गए पानी के कारण गंगा नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण इस्माइलपुर प्रखंड के कुछ स्थलों जिनमें बिंध टोली अवस्थित स्पार्न न0 8 व 9 पर तटबंध को गंगा का पानी क्रॉस कर गया है, जिससे बुद्धू चक के ग्रामीण पानी से गिर गए हैं।
बुद्धू चक गांव के लोगों को एसडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकाल कर बाढ़ राहत आश्रय स्थल पर लाया गया है। जहां उनके लिए अवसान भोजन(सामुदायिक किचेन), शौचालय, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा एवम् अन्य वांछित व्यवस्था की जा रही है।
पशुओं के लिए भी शरण स्थली बनाई गई है जहां पशु चारा की व्यवस्था की जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा दो बाढ़ राहत शिविर तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है। एक महिपाल राजकीय उच्च बुनियादी विद्यालय, तिनटंगा में दूसरा जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर में सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा तटबंधों को मजबूत करने की कार्रवाई की जा रही है। *आरक्षी उपमहानिरीक्षक श्री विवेकानंद एवं जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी* द्वारा स्वयं एसडीआरएफ टीम के साथ मोटर वोट से कटाव स्थल एवं बाढ़ प्रभावित ग्राम बुद्धू चक का मोटर बोट से भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सचेत रहें तथा तटबंध को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करें।