एअर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने से मचा हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR DESK – गुरुवार को अचानक से तिरुअनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हरकंप मच गया दरअसल मुंबई से आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा. जिसके बाद आनन-फानन में एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार बताया कि सुबह करीब आठ बजे एअर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी और उसे एक आइसोलेशन में ले जाया गया. यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला जा रहा है.विमान में 135 यात्री सवार थे. सूत्रों से मिली जानकारी मे बताया गया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.हवाई अड्डे का परिचालन वर्तमान में निर्बाध रूप से जारी है. धमकी कहां से आया और अन्य जानकारी का इंतजार है।

Share This Article