केंद्र सरकार की यूपीएस स्कीम को लेकर रेल मंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में दी गई जानकारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- केंद्र सरकार ने पूरे देश में एकीकृत पेंशन योजना को 01 अप्रैल 2025 से लागू करने का फैसला किया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम की जगह  एकीकृत पेंशन स्कीम योजना का भी उनके सेवाकाल में ऑप्शन मिलेगा।  केन्द्रीय कर्मचारी एनपीएस या यूपीएस का ऑफलाइन या ऑनलाइन ऑप्शन देकर इसका लाभ ले सकते हैं।

रेल मंडल कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इसकी जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार मंडल के करीब दो हजार से अधिक रेल कर्मियों को एकीकृत पेंशन योजना का लाभ मिलेगा  साथ ही ऐसे कई रेल कर्मचारी है जो अवकाश प्राप्त कर चुके हैं उनका भी डाटा एकत्रित कर उन सभी को इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए यह एक राहत भरा कदम है जिसका कि केंद्रीय कर्मचारियों ने भी स्वागत किया है।

Share This Article