NEWSPR DESK- PATNA- पटना पीएमसीएच में इलाज के लिए आया कैदी मनीष महताे 26 तारीख को फरार हाे गया था। जिसे जीआरपी थाने की पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है।
नशे का आदि है आरोपी, स्मैक पीने के लिए भागा था आरोपी
आरोपी मनीष ने बताया कि मुझे स्मैक पीने का लत है और स्मैक पीने के लिए भागा था। मनीष ने बताया कि जब मैं भागा तो मेरे पास रुपये नही थे। इसलिए पैदल गाय घाट पुल गया उसके बाद घर गया। घर जाने के बाद स्मैक पिया ओर घर जाकर सो गया।
आपको बता दें कि मनीष बाथरूम के बहाने गया। उसके बाद खिड़की से फरार हाे गया। मनीष जब आघे घंटे तक बाथरूम से नहीं निकला ताे पुलिस ने बाथरूम का गेट खटखटाना शुरू किया। अंदर से काेई आवाज नहीं आई। धक्का देने के बाद गेट खाेला गया ताे वह वहां नहीं था। मनीष पटना सिटी का रहने वाला है।
पटना जंक्शन जीआरपी ने उसे बच्चे के गले से लॉकेट काटने के आराेप में गिरफ्तार किया था। पीरबहोर थाने की पुलिस ने बताया कि इस मामला दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी थानेदार ने बताया कि इलाज कराने के लिए ले गये दो सिपाही पर कार्रवाई की अनुशंसा के लिए वरीय अधिकारियाें काे लिखा गया है।