NEWSPR DESK- बिहार के लोगों के लिए एक और अच्छी खबर है बता दें कि आप चीन और जापान की तरह बिहार में भी बुलेट ट्रेन गुजरेंगी.इसके लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कारीडोर के लिए बिहार का रूट चार्ट जारी कर दिया है।
बता दे भोजपुर जिले में लगभग 50 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बिछेगी जिसके लिए सर्वे कार्य जारी है। सर्वे कर्मी गांव गांव जाकर मार्ग में आनेवाले घरों व पक्का संरचनाओं व विद्यमान ढांचों का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं।वही सर्वे कार्य पूरा होने के बाद 2025 से भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होने की उम्मीद है।बिहार में बुलेट ट्रेन पांच जिलों से होकर गुजरेगी। जिसमें बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना और गया का नाम है। ये ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। हर जिले का एक अपना स्टेशन होगा।