NEWSPR DESK- अधिक दूरी के सफर को कम करने के लिए और इन सफर को जल्दी पूरा करने के लिए अब यात्रियों को रेलवे द्वारा एक और सौगात मिलने जा रही है बता दे यात्रियों के सहूलियत के लिए वंदे भारत ट्रेन का भी परिचालन हो रहा है। कई राज्यों को पीएम मोदी के द्वारा वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। वहीं अब इंडियन रेलवे वंदे भारत चेयर कार के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने वाली है। स्लीपर ट्रेन की पहली जोड़ी रविवार को बनकर तैयारी हो गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार 1 सितंबर को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक दिखाई। जो अगले 10 दिन परीक्षण के लिए रवाना हो जाएगी। 3 महीने में यह ट्रेन आम लोगों के लिए चलने लगेगी। इस ट्रेन के चलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।8 घंटे में सफर पूरा हो सकेगा।