News PR Live
आवाज जनता की

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में चार सूत्री मांग को लेकर अमरन अनशन के तीसरे दिन अनशन कारीयों की हालत बिगड़े।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में अधिवक्ता राज कुमार के द्वारा चार सूत्री मांग को लेकर अमरन अनशन के तीसरे दिन अनशन कारीयों हालत गडबडी होन पर रेफरल अस्पताल के डाक्टर अतुल प्रकाश अपने टीम के साथ सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर अनशन कारीयों की हालत का जांच प्रताल किया| वही डाक्टर अतुल प्रकाश ने मिडिया को बताया कि अनशन कारीयों की हालत अभी ठीक है दवाई दे दि गई है, और अमरन अनशन पर बैठे समाज सेवी देवेश पोद्दार ने बताया अधिवक्ता राज कुमार की चार सूत्री मांग जायज है, अमरन अनशन करने वाले की संख्या बढ रही है जो आज चंदन कुमार विधार्थी शहाबाद , मुंशीपट्टी के रहने वाले अधिवक्ता राज कुमार की मांग पर अमरन अनशन पर बैठ गए हैं और कल तक में और अनशन कारीयों की बैठने की मांग बढ जाएगी| इस दौरान राजद नेता शिशिर कुमार सिंह, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष कुमार, बिरेंद्र यादव, सचिन कुमार, सहित इत्यादि लोग मौजूद थे|

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.